<p id="content"><strong>इंग्लैंड का भारत दौरा :</strong> इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले साल फरवरी-मार्च में भारत दौरे पर चार टेस्ट, पांच टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड का भारत दौरा औपचारिक रूप से 5 फरवरी से चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच से शुरू होगा। इसके बाद वह 12 से 20 मार्च तक अहमदाबाद में पांच टी-20 और फिर 23 से 28 मार्च तक पुणे में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।</p>
यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/south-africa-cricket-team-to-visit-pakistan-next-year-after-14-years-21002.html">ये क्रिकेट टीम लेगी रिस्क, 14 साल बाद करेगी पाकिस्तान का दौरा</a>
चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला दिन-रात का होगा, जो अहमदाबाद के नवनिर्मित सरदार पटेल मोटोरा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की क्षमता एक लाख दर्शकों की है। भारत में खेला जाना यह दूसरा दिन-रात का टेस्ट होगा। इससे पहले, भारत में पिछले साल दिन-रात टेस्ट मैच बांगलादेश के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी।
<strong>इंग्लैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है-</strong>
<strong>टेस्ट सीरीजः चार मुकाबले खेले जाएंगे</strong>
पहला टेस्ट : 5-9 फरवरी, चेन्नई
दूसरा टेस्ट : 13-17 फरवरी, चेन्नई
तीसरा टेस्ट : 24-28 फरवरी, अहमदाबाद (दिन-रात का टेस्ट)
चौथा टेस्ट : 4-8 मार्च, अहमदाबाद
<strong>टी-20 सीरीजः पांच मुकाबले खेले जाएंगे </strong>
पहला टी-20 : 12 मार्च को अहमदाबाद में
दूसरा टी-20 : 14 मार्च को अहमदाबाद में
तीसरा टी-20 : 16 मार्च को अहमदाबाद में
चौथा टी-20 : 18 मार्च को अहमदाबाद में
पांचवां टी-20 : 20 मार्च को अहमदाबाद में
<strong>वनडे सीरीजः तीन मुकाबले खेले जाएंगे</strong>
पहला वनडे : 23 मार्च को पुणे में
दूसरा वनडे : 26 मार्च को पुणे में
तीसरा वनडे : 28 मार्च को पुणे में.