Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: ‘कोहली के लिए हमारे पास नया प्लान’, इंग्लैंड की टीम की दावा

भारतीय कप्तान विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया-भारत के रोमंचक सीरीज के बाद एक और जोरदार सीरीज होने की उम्मीद है। इंग्लैंड की टीम भारत आ चुकी है। वहीं दोनों टीम सीरीज से पहले रणनीति बनाने में लगी हुई है। मेहमान टीम ने भारत के कप्तान विराट कोहली के लिए नया प्लान है। इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प का मानना है कि अगर उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम को दबाव में रखना है तो उनके गेंदबाजों को मेजबान देश के बल्लेबाजों को लगातार अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।

कोहली ने 2016 में घरेलू सीरीज और 2018 में इंग्लैंड में खेली गई सीरीज में जमकर रन बटोरे थे। हालांकि इन दोनों सीरीज में टीम ने विपरीत परिणाम हासिल किए थे। थोर्प से पूछा गया कि क्या जेम्स एंडरसन की अगुआई वाले गेंदबाजी आक्रमण ने भारतीय कप्तान के लिए कोई खास रणनीति बनाई है, इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'हम जानते हैं कि वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और पिछले कई वर्षों से उन्होंने यह दिखाया है।'

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस समय क्वारंटीन में समय गुजार रही हैं। बतौर थोर्प, ' भारतीय बल्लेबाजी क्रम घरेलू परिस्थितियों की अच्छी समझ रखता है और विराट उनमें से एक हैं। हमारे गेंदबाजी आक्रमण के लिए यह महत्वपूर्ण होगा कि वे जितना संभव हो उतनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें करें। मुझे नहीं लगता कि हमें अपने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों से इससे अधिक उम्मीद करनी चाहिए। हमें अच्छा स्कोर बनाने की जरूरत है और फिर भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में लाना हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा।'

भारत में पीच स्पीनरों के लिए मददगार होती है। ऐसे में भारत सीरीज के हर मैच में दो स्पीनरों के साथ उतर सकता है। हालांकि थोर्प ने कहा कि वे मेजबान टीम के वर्तमान आक्रमण से अच्छी तरह अवगत हैं। उन्होंने कहा, 'भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अब केवल स्पिन पर निर्भर नहीं है। मुझे लगता है कि उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत है और इस दृष्टि से केवल स्पिन विभाग पर ही ध्यान केंद्रित नहीं किया जा सकता है।'ध्यान केंद्रित नहीं किया जा सकता है।'