भारत की बल्लेबाजी तीसरे टेस्ट के पहले दिन धारासाई हो गई। टीम इंडिया 78 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसे देखकर इंग्लैंड के दर्शक आपा खो बैठे हैं। वो भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं। भारतीय युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में दर्शकों ने उन पर कथित तौर पर गेंद फेंकी। ऋषभ पंत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत में इस बारे में खुलासा किया।
पंत ने कहा कि मुझे लगता है कि किसी ने सिराज पर गेंद फेंकी। इसलिए वह (कोहली) नाराज थे। आप जो चाहे वह कह सकते हैं लेकिन फील्डर्स पर सामान मत फेंकिए। मेरे हिसाब से यह क्रिकेट के लिए ठीक नहीं है। पहले दिन के खेल के दौरान सिराज की दर्शकों के साथ बात करने की तस्वीर भी सामने आई। बताया गया कि दर्शक सिराज को बार-बार भारत के स्कोर को लेकर चिढ़ा भी रहे थे। हालांकि यहां पर भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें बढ़िया जवाब दिया और हाथों के इशारे से बताया कि स्कोर 1-0 है यानी सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।
वहीं दर्शकों ने कप्तान कोहली के साथ भी हरकत की है। एंडरसन ने कोहली को आउट किया तो स्टेडियम में मौजूद इंग्लैंड के फैन्स उत्साहित हो गए। कुछ फैन्स विराट को 'cheerio' (गुडबाय) कहते हुए और बाय-बाय का करते देखे गए। इसका वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑफिशल फैन ग्रुप 'बार्मी आर्मी' के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है।
Cheerio Virat 👋
Jimmy has 3 in the first hour 🐐#ENGvIND pic.twitter.com/OSM9jBe4DS
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) August 25, 2021
कोहली का बल्ला बड़े लंबे समय से खामोश है। सीरीज में कोहली के बल्ले से चार पारियों में 17।25 की औसत से महज 69 रन निकले हैं। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था। इसके बाद से कोहली लंबी पारी नहीं खेल पाए हैं।