Hindi News

indianarrative

मैदान पर लौट रहा है विराट कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन पाकिस्तानी गेंदबाज, जिसने पीसीबी से नाराज होकर क्रिकेट से लिया था संन्यास

Mohammad Amir

पाकिस्तान का सबसे घातक तेज गेंदबाज जिसने दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को धूल चटाई। उसको जवाब मिलता है तो विराट कोहली या रोहित शर्मा से इसीलिए वो इनको अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है।  वो गेंदबाज एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहा है। मात्र 29 साल की उम्र में ही संन्यास की घोषणा कर सबकों हैरान कर देने वाले मोहम्मद आमिर जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते दिख सकते हैं।

रिपोर्ट्स को मानें तो यह तेज गेंदबाज जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट का हिस्सा बन सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान ने कुछ समय पहले आमिर से उनके घर जाकर रिटायरमेंट पर बात की। उन्होंने बताया कि आमिर ने टीम मैनेजमेंट के खिलाफ अपनी शिकायतें उन्हें बताई थीं, जिन्हें उन्होंने सुलझाने का आश्वासन दिया है। 'एआरआई स्पोर्ट्स' के मुताबिक, आमिर ने कहा कि, 'वसीम खान पीएसएल 6 के दूसरे चरण से पहले मेरे घर आए और हमने मेरे संन्यास पर विस्तार से चर्चा की। मैंने अपनी सारी चिंताओं को उनके साथ शेयर किया, और सच कहूं तो उन्होंने बहुत गंभीरता से मेरी बातें सुनी। मेरे मामले को वर्तमान टीम मैनेजमेंट ने गलत तरीके से समझा है।' आमिर की बातें सुनकर वसीम ने कहा है कि वे उनकी शिकायत पर मैनेजमेंट से बात करेंगे।

बता दें कि पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ियों समेत खुद टीम के कप्तान बाबर आजम भी आमिर की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी चाहते हैं। हाल में ही एक इंटरव्यू में बात करते हुए पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा था कि आमिर को टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था, 'मैं काफी सरप्राइज हूं, क्योंकि आमिर एक अनुभवी गेंदबाज और टी-20 क्रिकेट के विश्व में सबसे बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं। निजी तौर पर मुझे लगता है कि उनको पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप स्कवाड में होना चाहिए। विश्व कप में आपको अनुभवी गेंदबाजों की जरूरत होती है, जो कि युवा बॉलरों को सलाह और गाइड भी कर सकें।'