Hindi News

indianarrative

EURO 2020: बड़ा हादसा, मैच के बीच में फेंट होकर गिर गए क्रिश्चियन एरिक्सन, वर्ल्ड फुटबॉल की रुकी सासें

Christian Eriksen

यूरो 2020 में कल बड़ा हादसा हो गया है। फिनलैंड के खिलाफ यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के मैच के दौरान डेनमार्क के मिडफील्डर क्रिस्टियन एरिक्सन  (Christian Eriksen)  मैदान पर गिर पड़े। इस दौरान रेफरी ने तुरंत खेल तो रोक दिया और मेडिकल टीम को मैदान पर बुलाया। हालात इतने खराब हो गए कि कई साथी खिलाड़ियों की आंख में आंसू देखे गए। मेडिकल टीम लगातर क्रिस्टियन को होश में लाने की कोशिश करती रही इस दौरान डेनमार्क के खिलाड़ी दीवार बनकर चारों तरफ से घेरा बना लिया।

 क्रिश्चियन एरिक्सन (Christian Eriksen) की हालत फिलहाल स्थिर है। कोपेनहेगन में हो रहे डेनमार्क और फिनलैंड (Denmark vs Finland) के  मैच के दौरान हुए इस हादसे के बाद UEFA और डेनमार्क फुटबॉल संघ की ओर से अपडेट जारी कर बताया कि एरिक्सन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है और वह स्थिर हैं।

 

एरिक्सन को जल्द ही कोपेनहेगन के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। UEFA और डेनमार्क फुटबॉल संघ ने बयान जारी कर बताया कि एरिक्सन की हालत स्थिर है। मैच के बारे में अपने बयान में UEFA ने कहा, “दोनों टीमों के खिलाड़ियों की ओर से किए गए आग्रह के बाद UEFA ने फिनलैंड और डेनमार्क के मैच को रात 08:30 बजे CET (भारतीय समयानुसार 12बजे) दोबारा शुरू करने का फैसला किया है।” इसके बाद मैदान में जब डेनमार्क के खिलाड़ी मैच दोबारा शुरू करने आए, तो सभी खिलाड़ी उस वक्त भी काफी भावुक नजर आ रहे थे। सभी ने एक-दूसरे को गले लगाया। फिनलैंड के खिलाड़ियों ने भी मैदान पर अपने प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाया और उन्हें दिलासा दिया।

 

डेनमार्क और फिनलैंड के बीच हो रहे इस मैच के पहले हाफ के 43वें मिनट में फिनलैंड के गोल के दाईं ओर डेनमार्क को थ्रो मिला। डेनमार्क के खिलाड़ी ने एरिक्सन की ओर गेंद को थ्रो किया। एरिकसन ने जैसे ही गेंद को रोका, तभी वह लड़खड़ा कर गिर गए और बेसुध हो गए। इसके बाद मैच रेफरी एंथनी टेलर ने मुकाबले को तुरंत स्थगित कर दिया था, जबकि मेडिकल टीम ने सीपीआर देकर एरिक्सन को होश में लाने की कोशिश की।