Hindi News

indianarrative

Euro 2020: बेल्जियम को 2-1 से रौंद कर आगे बढ़ी इटली, सेमीफाइनल में स्पेन से होगी मुलाकात

Italy vs Belgium

यूरो कप के क्वाटर फाइनल में इटली ने बेल्जियम को हरा दिया है। अब सेमीफाइनल में इटली का मुकाबला स्पेन से होगा। उम्मीद के मुताबिक मजबूत दिख रही इटली की टीम ने वो मुकाबला 1 के मुकाबले 2 गोल से जीता है। अंतिम आठ में जमी इस ठाठ की बदौलत इटली ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया है। उधर स्पेन को सेमीफाइनल में एंट्री के लिए नाको चने चबाने पड़े हैं। स्विट्जरलैंड की टीम कमजोर विरोधी होकर भी अंतिम दम तक लड़ी। मुकाबले को पेनाल्टी शूट आउट तक लेकर गई जहां से उसे नॉकआउट होना पड़ा।

यूरो 2020 के क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम की जीत के लिए रोमेलू लुकाकू ने कोशिश खूब की। लेकिन उनकी कोशिशें रंग नहीं ला सकी। मैच का पहला हाफ गोल से भरा रहा। इटली ने पहला गोल दागा। बेल्जियम के सीने पर ये गोल मैच के 31वें मिनट में निकोलो बेरेला ने दागा। इस गोल से इटली की बढ़त 1-0 की हो गई। पहला हाफ खत्म होने में एक मिनट का समय बाकी था। तभी इटली ने एक और गोल कर दिया। मैच के 44वें मिनट में इस बार गोल दागने वाले इटालियन खिलाड़ी का नाम था लोरेंजो था। अब मैच में इटली की बढ़त 2-0 की हो चुकी थी।

बेल्जियम पर दबाव बढ़ चला था। वो हाफ टाइम से पहले ही इस दबाव को थोड़ा कम करना चाहता था। और, इसमें उसे सफलता भी मिली, जब पहले हाफ के जोड़े गए समय में रोमेलू लुकाकू ने गेंद को इटली के गोलपोस्ट में समा दिया। बेल्जियम को थोड़ी राहत मिली। अब मुकाबला 2-1 पर आ गया था। फासला थोड़ा कम था। उम्मीद थी कि दूसरे हाफ में बेल्जियम इटली के अंतर को मिटाएगा। लेकिन, दूसरा हाफ गोल रहित रहा। दोनों टीमों में से किसी को एक दूसरे पर एक भी गोल करने का मौका नहीं मिला। नतीजा ये हुआ कि 2-1 का स्कोर ही मैच का फाइनल स्कोर रहा, जो कि इटली के फेवर में गया।