फुटबॉल में इटली के दबदबे का पुराना इतिहास रहा है। और, अपने उसी दबेदबे की नुमाइश उसने स्विट्जरलैंड के खिलाफ मैच में की। इस मुकाबले में इटली ने स्विट्जरलैंड को 3-0 से हराया। उसका डिफेंस कमाल का रहा और अटैक भी उतना ही जोरदार। स्विट्जरलैंड के खिलाफ इटली के लिए 3 में से 2 गोल अकेले मिडफील्डर मैनुएल लोकाटेली ने दागे। इस शानदार और बड़ी जीत के साथ इटली की टीम टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है।
मैनुएल ने पहला गोल पहले हाफ में टीममेट डॉमिनिको के पास पर दागा। जबकि उन्होंने दूसरा गोल दूसरे हाफ में खेल शुरू होने के साथ दागा। जबकि इटली की तरफ से तीसरा गोल सिरो के बूट से 89वें मिनट में निकला, जो कि टूर्नामेंट में उनका दूसरा गोल भी रहा।
इटली ने राउंड ऑफ 16 में बनाई जगह
स्विटजरलैंड पर मिली जीत के बाद इटली की टीम ग्रुप ए में 6 अंक के साथ टॉप पर है। इससे पहले उसने टू्र्नामेंट के अपने ओपनिंग मैच में तुर्की को भी 3-0 से हराया था। इटली के बाद ग्रुप ए में 4 अंक के साथ वेल्स की टीम है, जिसने बाकू में खेले मुकाबले में तुर्की को 2-0 से हराया। वहीं ग्रुप में 1 अंक लेकर स्विटजरलैंड तीसरे नंबर पर है जबकि तुर्की का खाता अभी नहीं खुला है और वो सबसे नीचले पायदान पर है।
इटली का अगला मैच वेल्स से
स्विटजरलैंड के खिलाफ मैनुएल लोकाटेली का दागा पहला गोल मास्टरक्लास था। 23 साल का ये खिलाड़ी फिलहाल टूर्नामेंट का सबसे युवा स्कोरर है। दूसरे हाफ में इटली के गोलकीपर का किया दोहरा बचाव भी कमाल का रहा, जिसने टीम की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई। अब ग्रुप ए के फाइनल मैच में इटली का सामना वेल्स की टीम से होगा। यानी ग्रुप की दो टॉप टीम आमने सामने होगी। ये मुकाबला रोम में होगा।वहीं स्विटजरलैंड और तुर्की बाकू में एक दूसरे से भिड़ते दिखेंगे।