Hindi News

indianarrative

EURO CUP 2020 दिल की धड़कनें रोक देने वाले मुकाबले शुरू, दुनिया की नंबर वन टीम बेल्जियम ने पुर्तगाल को हराया

Euro Cup 2020

EURO CUP 2020: यूरो कप 2020 के दिल की धड़कनें रोक देने वाले मुकाबले शुरू हो गए हैं। ऐसा ही एक मुकाबला दुनिया की नंबर वन टीम बेल्जियम और पुर्तगाल के बीच देखने को मिला। बेल्जियम ने अपनी ताकत दिखाते हुए डिफेंडिंग चैम्पियन पुर्तगाल को 1-0 से हराकर यूरोपियन फुटबॉल चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। बेल्जियम की तरफ से थोर्गन हजार्ड ने 42वें मिनट में गोल किया, जो आखिरी में निर्णायक गोल साबित हुआ। टीम का सामना अब शुक्रवार को इटली से म्यूनिख में होगा।

इस मैच में पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड बनाने का मौका था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। रोनाल्डो इस समय 109 गोल के साथ ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली डेई की बराबरी पर हैं। मैच में पुर्तगाल को मैच में बराबरी करने के कई अच्छे मौके थे, जिसमें रूबेन डायस के एक हेडर को बेल्जियम के गोलकीपर थिबॉट कर्टोइस ने शानदार तरीके से बचा लिया।

इस हार के साथ ही पुर्तगाल का लगातार दूसरी बार यूरो कप का खिताब जीतने का सपना टूट गया, वहीं बेल्जियम ने पहली बार इस खिताब को जीतने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। इस टूर्नामेंट में बेल्जियम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1980 में आया था, जब टीम को फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था।