Hindi News

indianarrative

गेंद नहीं गोली फेंकता है यह पाकिस्तानी तेज गेंदबाज! रफ्तार ऐसी की दो हिस्सों में टूट गया बल्ला

SA vs PAK

पाकिस्तान में तेज गेंदबाजी का कलचर रहा है। पाकिस्तान से एक से एक तेज गेंदबाज निकले हैं। ऐसा ही एक और तेज गेंदबाज इन दिनों चर्चा में हैं। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने  साउथ अफ्रीकी के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एक ऐसी गेंद फेंकी की बल्लेबाज का बल्ला ही टूट गया।  मैच के दौरान इस नजारे ने फैन्स का दिल जीत लिया। हुआ ये कि साउथ अफ्रीकी पारी के 16वें ओवर में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) की गेंद पर साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) का बल्ला टूट गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

साउथ अफ्रीकी कप्तान फहीम अशरम की गेंद पर डिफेंस कर रहे थे तभी एक तेज गेंद  उनके बल्ले पर लगी और बल्ला टूट गया। टेम्बा बावुमा का बल्ला गेंद लगने से दो टुकड़ों में बिखर गया। अशरम की गेंद इतनी तेज थी की बल्लेबाज ने रक्षात्मक शॉट तो जरूर खेला लेकिन उनका बल्ला गेंद की गति को संभाल नहीं पाया और टूट गया।

 

अगर मैच की बात करें तो दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीकी की टीम पाकिस्तान को 17 रन से हराने में सफल हो गई। जीत के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फखर जमां ने शानदार 193 रन की पारी खेली और आखिर तक लड़ाई की। लेकिन 50वें ओवर की पहली गेंद पर डिकॉक द्वारा फेक फील्डिंग के जरिए रन आउट कर साउथ अफ्रीकी टीम के लिए जीत की राहें खोल दी। पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 341 रन बनाए, जिसमें टेम्बा बावुमा ने 92 रन की पारी खेली। वहीं। पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 324 रन बनाए। फखर जमां ने वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।