Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: लॉर्ड्स में चलते मैच में भारत की जर्सी पहनकर मैदान में घुस गया फैन, करने लगा खेलने की जिद्द, देखें वीडियो

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक फैन मैदान में घुस गया। लॉर्ड्स के मैदान पर एक फैन भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान में आ गया और खेलने की जिद्द करने लगा। फैन्स ने इसको लेकर एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर खूब मजे लिए तो वहीं दूसरी तरफ भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिहाज से इसको चिंताजनक बताया।

कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा, बेहद चिंताजनक। कोविड के समय को देखते हुए और भी सोचने की जरूरत है। इसको कैसे होने दिया गया?

 

दरअसल, यह घटना तब हुई जब भारतीय टीम लंच ब्रेक के बाद मैदान पर लौट रही थी। इसी दौरान यह फैन टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान पर आ पहुंचा। उसकी जर्सी के पीछे 'जार्वो' लिखा हुआ था। जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान छोड़ने के लिए कहा, तो उसने अपनी जर्सी कर बीसीसीआई के लोगो की ओर इशारा किया। काफी मशक्कत के बाद इस फैन को बाहर ले जाया गया। फैन के बाहर जाने पर सिराज इस घटना पर मजे लेते नजर आए।

तीसरे दिन के खेल में इंग्लैंड पूरी तरह से हावी रहा। लंच तक टीम इंडिया को एक भी विकेट नहीं मिला। कप्तान जो रूट ने पहले जॉनी बेयरस्टो (57) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 121 रन जोड़े। बेयरस्टो के आउट होने पर रूट ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपने टेस्ट करियर का 22वां शतक ठोका। इसके बाद भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाज ईशांत ने पहले बटलर और फिर मोईन अली और सैम करन को लगातार गेंद पर आउट करके मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई। मोहम्मद शमी ने जेम्स एंडरसन को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया।