Hindi News

indianarrative

FIH Hockey Pro League: ओलंपिक के चैंपियन अर्जेंटीना को भारतीय हॉकी टीम ने दूसरी बार भी रौंदा

India Beat Olympic Champion Argentina In FIH Hockey Pro League Match

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग (FIH Hockey Pro League) में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ओलंपिक विजेता अर्जेंटीना (Argentina) को लगातार दूसरे मैच में हरा दिया। भारतीय टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से मात दी। इससे पहले भारत ने पहले मैच में अर्जेंटीना को शूटआउट में हराकर एक बोनस अंक हासिल किया था।

भारत की ओर से पहला गोल हरमनप्रीत सिंह ने मारा। मैच खत्म होने में छह सेकेंड ही शेष थे, तभी हरमनप्रीत ने अपना और टीम का दूसरा गोल कर मैच 2-2 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। शूटआउट में भारतीय कप्तान श्रीजेश ने फिर कमाल दिखाया। पांच मौकों में अर्जेंटीना सिर्फ दो ही गोल कर पाया और भारत ने आसानी से ये मौच जीत लिया।

भारत के लिए अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे गोलकीपर कृष्णा बहादुर पाठक ने पहले क्वार्टर में अर्जेंटीना को तीन गोल करने से रोका। मैच के 11वें मिनट में हरमनप्रीत ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। हरमनप्रीत का दो दिनों में यह तीसरा गोल था। दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने बराबरी की कोशिश की और भारतीय टीम पर दबाव बढ़ाया। लेकिन ललित ने 25वें मिनट में गोल कर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया। तीसरे क्वार्टर में भारत ने एक बार फिर अर्जेटीना को रोके रखा। चौथा क्वार्टर खत्म होने से ठीक पहले 58वें मिनट में मनदीप ने गोल कर टीम की बढ़त 3-0 कर दी। निर्धारित समय तक अर्जेंटीना की टीम वापसी नहीं कर सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा।