टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना का हमला हुआ है। 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक से पहले खेल गांव में कोरोना के केस मिले हैं। आयोजन समिति के प्रवक्ता ने कहा, ‘ओलिंपिक खेल गांव में एक शख्स है जो पॉजिटिव पाया गया है। यह पहला केस है जो स्क्रीनिंग के समय सामने आया है।’ खबरों की मानें तो पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी को अस्पताल ले जाया गया है।
बता दें कि 13 जुलाई को खेल गांव खोला गया था। यहां पर खिलाड़ियों की हर दिन कोरोना जांच होगी। ओलंपिक के लिए लगभग 11,000 और 24 अगस्त से शुरू होने वाले पैरालंपिक के लिए लगभग 4,400 एथलीटों के आने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा है कि गांव में आने वाले लगभग 80% से अधिक लोगों को टीके के दोनों डोज लग चुके हैं।
टोक्यो ओलंपिक में शुक्रवार तक 1271 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 27 दिनों से कोरोना के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को लगातार तीसरा दिन था जब कोरोना मामलों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई। टोक्यो के लगातार इन खेलों के आयोजन का विरोध कर रहे हैं। कई जानकारों ने कोरोना के बीच खेलों के आयोजन को जोखिम भरा बताया है। आयोजक इस बात का दावा कर रहे हैं कि ओलंपिक खेल गांव में 85 प्रतिशत लोग वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं। आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने भी कहा था कि ओलिंपिक खेलों में कोरोना के फैलने का जोखिम ‘जीरो’ हैं।
कोरोना महामारी के बीच हो रहे टोक्यो ओलंपिक का आयोजन सावधानी के साथ किया जा रहा है। ओलंपिक में इस बार खिलाड़ियों को पदक को गले में डालकर नहीं दिया दिया जाएगा। यही नहीं समारोह के दौरान कोई भी एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाएगा और न ही कोई किसी को गले लगाएगा। पदक खिलाड़ी को ट्रे में पेश किए जाएंगे और फिर एथलीट मेडल लेकर खुद गले में डाल लेंगे। वहीं, भारतीय निशानेबाजी दल भी टोक्यो पहुंच चुका है। दल शनिवार सुबह 5 बजे टोक्यो पहुंचा। टीम आगमन के बाद हुए कोविड-19 परीक्षण के परिणामों की प्रतीक्षा कर रही है।