Hindi News

indianarrative

फिट इंडिया फ्रीडम रन के साथ अब तक जुड़े 60 हज़ार लोग

फिट इंडिया फ्रीडम रन के साथ अब तक जुड़े 60 हज़ार लोग

भारत सरकार के फिट इंडिया अभियान एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संवर्धन संस्था-फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में दस दिवसीय पेफी-फिट इंडिया फ्रीडम रन का धमाकेदार आयोजन पूरे देश मे एक साथ हो रहा है। रन के आयोजन सचिव तरुण कुमार शर्मा ने मीडिया को बताया कि 29 अगस्त से शुरू हुई यह फ्रीडम रन 10 दिनों तक चलेगी और देशभर से प्राप्त हो रहे आंकड़ों के अनुसार इस रन में अभी तक 60,000 लोग ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से जुड़ चुके हैं और दिन प्रतिदिन इसकी संख्या बढ़ती जा रही है।

पूरी रन को तकनीकी रूप से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए विशेष रूप से, प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का सहयोग लिया जा रहा है।

रन के मीडिया इंचार्ज डॉ. शरद कुमार शर्मा ने बताया कि देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक से लोग फ्रीडम रन में भाग ले कर अपने वीडियो और फोटो के जरिए अपनी जागरूकता एवं जिम्मेदारी दोनों को स्पष्ट रूप से समझा रहे हैं एवं अपनी वीडियो एवं फोटो को अपने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर साझा भी कर रहे हैं।

शर्मा के अनुसार ,"रन में ऑनलाइन मोड के अलावा ऑफलाइन मोड़ से भी बड़ी संख्या पंजीकृत हो रहे हैं, जिसकी जानकारी रन पूरी होने के बाद साझा की जाएगी। एक अनुमान के अनुसार ऑफलाइन पंजीकरण भी बड़ी संख्या में होने की उम्मीद है और यह आंकड़ा 1 लाख प्रतिभागियों तक पहुंचने की उम्मीद है।"

पेफी द्वारा सभी विद्यार्थियों, शारीरिक शिक्षा शिक्षकों, खेल प्रशिक्षकों, खेल जगत से जुड़े हुए लोगों एवं इसमे रुचि रखने वाले सभी लोगों से आह्वान किया गया है कि स्वास्थ्य के प्रति अलख जगाने की इस मुहीम में भारत सरकार के फिट इंडिया अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ कर स्वस्थ भारत निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान अवश्य प्रदान करें।

पेफी का यह भी मानना है कि वर्तमान समय अर्थात वैश्विक महामारी कोरोना काल की खतरनाक नकारात्मकता के दुष्प्रभाव एवं शारीरिक निष्क्रियता को सकारात्मकता एवं सक्रियता में परिवर्तित करने का यह एक प्रभावशाली अवसर है और प्रत्येक भारतीय को इस रन रूपी यज्ञ में अपना सहयोग एवं सहभागिता की आहुति अर्पित कर इसे सफल बनाना चाहिए।.