Hindi News

indianarrative

प्लेयर्स के पैसे खा गई ये IPL फ्रैंचाइजी! छलका खिलाड़ी का दर्द, श्रीसंत-जयवर्धने थे टीम का चेहरा

kochi tuskers

आईपीएल के 2010 के संस्करण में कोच्चि टस्कर्स केरला ने हिस्सी लिया था। इस टीम कई बड़े नाम थे। अब टीम के खिलाड़ी ने इतने साले के बाद अपने वकाए पैसे की मांग कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज ने सोमवार को ट्वीट कर पूछा कि क्या बीसीसीआई अब निष्कासित कोच्चि टस्कर्स केरला से इंडियन प्रीमियर लीग के 2010 चरण में प्रतिनिधित्व के लिए उनकी बकाया राशि का पता कर पाया है।

हॉज ने ट्वीट किया, 'खिलाड़ियों को 10 साल पहले आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए अभी तक 35 प्रतिशत राशि नहीं मिली है। क्या बीसीसीआई किसी भी तरह उस राशि का पता लगा सकता है?’ उनके ट्वीट के अनुसार ऐसा लगता है कि कोच्चि टस्कर्स पर अब भी उनकी 127,000 डॉलर से ज्यादा राशि बकाया है।

 

वह 'टेलीग्राफ' में छपी एक खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि भारतीय महिला टीम को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से 550,000 डॉलर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की पुरस्कार राशि नहीं मिली है। कोच्चि टस्कर्स को 2011 में 155.3 करोड़ रुपये का सालाना भुगतान नहीं करने के कारण महज एक सत्र के बाद बाहर कर दिया गया था। एस श्रीसंत, महेला जयवर्धने और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया था जो 1550 करोड़ रुपये की राशि में खरीदी गई थी। वहीं 2012 में कुछ रिपोर्ट आई थीं कि इस आईपीएल टीम के लिए खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों को 30 से 40 प्रतिशत राशि नहीं मिली थी।