Hindi News

indianarrative

हो गया ऐलान! रोहित शर्मा ही बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान

Rohit sharma And Virat Kohli

भारतीय टीम में कप्तानी के लेकर काफी दिनों से चर्चा है। कई लोगों को मानना है कि सिमित ओवरों की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप दी जाए। अब इसे लेकर पूर्व चीफ सेलेक्टर किरण मोरे ने बड़ा बयान दिया है। मोरे ने कहा कि रोहित को सीमित ओवरों का कप्तान बनाया जा सकता है। मोरे ने एक इंटरव्यू में ये बयान दिया। पूर्व विकेटकीपर ने इशारा किया टेस्ट और सीमित ओवरों में अलग-अलग कप्तान हो सकते हैं। 

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का वर्कलोड कम करने के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाए जाने पर अब तक कई दिग्गजों अपने विचार रख चुके हैं। किरण मोरे ने कहा कि टीम इंडिया के टाइट शेड्यूल को देखते हुए भारत जल्द अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान के फॉर्मूले पर विचार कर सकता है। किरण मोरे ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में निखरने वाले विराट कोहली एक चालाक कप्तान हैं, लेकिन तीनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर किसी के लिए संभव नहीं है। मोरे ने आगे कहा कि कोहली को भी यह सोचना होगा कि वनडे और टी-20 में वह कितने समय तक कप्तानी कर सकते हैं। हो सकता है कि  इंग्लैंड दौरे पर आप इस बारे में चर्चा सुने।

बता दें कि टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताबी मुकाबला और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।