टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड में है, जहां 4 अगस्त से इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल हारने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर अपने प्रदर्शन को सुधारने और विजयी फॉर्म में लौटने का दबाव बन गया है। WTC फाइनल में टीम के इस प्रदर्शन के बाद भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने कहा है कि करूण नायर तो भारतीय टीम में दोबारा मौका मिल सकता है।
भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने 'क्रिकेट डॉट कॉम' से कहा कि, 'नायर को टीम में जगह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़ों को देखते हुए मिल सकती है।' बांगर ने हनुमा विहारी की भी तारीफ करते हुए कहा कि, 'वे एक बेहतरीन निवेश हैं और उनका अब तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने इस साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी। वे एक बहुत ही सक्षम बल्लेबाज हैं, लेकिन जो मिडिल ऑर्डर में जगह बनाने के लिए लाइन में लगे हैं, उनमें करुण नायक का नाम हो सकता है।'
इसके आगे उन्होंने कहा कि, अगर टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड और फर्स्ट क्लास मैचौं के आंकड़ों को देखें तो वे टीम में जगह पाने के हकदार हैं। सिर्फ एक या दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था। उन्होंने इस बात पर भी जो दिया कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए काफी अहम साबित होने वाली है। उन्होंने कहा कि, 'टीम इंडिया ने विदेशों में जितने मैच जीते हैं, उनमें रहाणे का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। वे इस सीरीज में भी धमाकेदार प्रदर्शन करके अपने करियर को और सुनहरा करना चाहेंगे।'