Hindi News

indianarrative

कौन होगा टीम इंडिया का अगला कप्तान? युवराज सिंह ने बता दिया इस खिलाड़ी का नाम

yuvraj singh

पिछले कई सालों से भारत के कप्तान को लेकर चर्चा हो रही है। तीन आईसीसी टूर्नामेंट में हार के बाद कोहली की कप्तानी पर कई सवाल हैं। विराट की अगुवाई में टीम इंडिया अबतक एक भी आईसीसी खिताब को अपने नाम नहीं कर सकी है। बड़ा सवाल यह है कि धोनी की तरह जब विराट के इंटरनेशनल करियर पर ब्रेक लगेगा तो भारतीय टीम की कमान किसको सौंपी जाएगी। इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भविष्य कप्तान के लिए ऋषभ पंत का नाम सुझाया है।

एक इंटरव्यू में युवराज सिंह ने कहा, 'मैं ऋषभ पंत में भविष्य कप्तान की काबिलियत भी देखता हूं। क्योंकि वह उछल-कूद, चुलबुला और चारों तरफ बात करने वाला है। लेकिन, मुझे लगता है कि उनके पास एक स्मार्ट दिमाग भी है क्योंकि मैंने उनको देखा था जब वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने लाजवाब काम किया था। तो लोग उनको आने वाले सालों में भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य कप्तान के तौर पर देख रहे हैं।'

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद पंत ने आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई की थी और उनकी कप्तानी में टीम टूर्नामेंट स्थगित होने तक टॉप पर बरकरार रही थी। दिल्ली कैपिटल्स ने 8 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की थी। खास बात यह है कि कप्तानी का भार पंत की बैटिंग पर बिलकुल भी नजर नहीं आया था और उन्होंने दो फिफ्टी समेत 213 रन ठोके थे। कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने 4 मई को आईपीएल 2021 को स्थगित करने का फैसला किया था। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बचे हुए 31 मैच यूएई में 19 सितंबर से खेले जाने हैं।