Hindi News

indianarrative

सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी सच हुई तो Rohit Sharma इंग्लैंड में एक-दो नहीं बल्कि इतने शतक जड़ेंगे

रोहित शर्मा इंग्लैंड में एक-दो नहीं बल्कि इतने शतक जड़ेंगे

लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर चुके रोहित शर्मा ने बतौर टेस्ट ओपनर भी अपनी छाप छोड़ी है। साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में रोहित बतौर सलामी बल्लेबाज पहली बार मैदान पर उतरे थे। इसके बाद से हिटमैन के नाम से मशहूर हुए रोहित शर्मा ने कई शानदार पारियां खेली। भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड में भी सफल होंगे और वह मेजबानों के खिलाफ दो से ज्यादा शतक लगाएंगे।

क्रिकेट एनालिस्ट पॉडकास्ट पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा, रोहित के केस में, पहले दो-तीन ओवरों महत्वपूर्ण होते हैं। इन ओवरों के दौरान उनका फ्रंट फुट गेंद की पिच तक नहीं पहुंचता है। लेकिन, कुछ ओवरों के बाद जब उनका फ्रंट फुट गेंद की पिच तक पहुंचने लगता है तो वह बेहतरीन लय में नजर आते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, रोहित शर्मा इस मैच में कम से कम तीन शतक लगाएंगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया में भी उन्होंने बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए थे, लेकिन जिस तरह से वह तेज गेंदबाजों को खेल रहे थे वह लाजवाब था। वह गेंदबाज 90 माइल प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन रोहित जिस तरह से खेल रहे थे लग रहा था कि वह 40 माइल प्रति घंटे की स्पीड से बॉल फेंक रहे हैं। उनके पास खेलने का बहुत समय रहता है।

गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा हमेशा अटैकिंग मोड में रहते हैं जिस वजह से कई बार वह खराब शॉट सिलेक्शन की वजह से आउट हो जाते हैं। उनकी चीज यह है कि वह हमेशा अटैक करने के लिए देखते हैं। तो वह अपने शॉट सिलेक्शन की वजह से आउट हो जाते हैं। लेकिन, अगर वह सही तरीके से खेलते हैं, तो वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कम से कम तीन शतक लगाएंगे।