पृथ्वी शॉ इन दिनों श्रीलंका दौरा पर हैं जहां उन्हें शिखर धवन की कप्तानी में तीन-तीन मैचों की वनडे व टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। 2018 में भारत की अंडर-19 विश्वकप विजेता टीम के कप्तान पृथ्वी ने अपने अब तक के अपने छोटे इंटरनेशनल क्रिकेट के सफर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरा पर खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। उसके बाद उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की कई मैचों के साथ उन्होंने आईपीएल 2021 में अपनी दमदार बल्लेबाजी की बदौलत 8 मेचौं में 308 रन बनाए। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के ही कारण उन्हें श्रीलंका दौरा के लिए टी में शामिल किया गया। अब उनको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अंशुमान गायकवाड़ ने एक बड़ी बात कही है।
अंशुमन गायकवाड़ ने कहा कि, श्रीलंका दौरा पृथ्वी शॉ के लिए काफी अहम होने वाला है। जब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में आए थे तब ऐसा लगा था कि, ये खिलाड़ी इस मंच पर टिकेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ये शायद उनके विश्वास, अति विश्वास या फिर घमंड की वजह से हुआ। ये सारी चीजें किसी भी खिलाड़ी के पतन का कारण बनते हैं। खिलाड़ी को हमेशा जमीन से जुड़े रहना चाहिए और ये बहुत जरूरी है। मुझे पता है कि, जब आप युवा होते हैं तो ऐसा होता है, लेकिन अब लगता है कि उन्हें सबक मिल गया है। कभी-कभी हम दूसरों से प्रेरित होते हैं तो कभी-कभी अपने अनुभव से सीखते हैं।
बताते चलें कि, पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था उसके बा उन्होंने घरेलू स्तरों पर जबरदस्त रन बनाए। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने अपनी टीम को खिताब दिलाई और रिकॉर्ड 827 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार शतक लगाए जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2021 पार्ट वन के 8 मैचों में 308 रन बनाए थे। जिसके बाद उनके खेल को देखते हुए श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिली।