Hindi News

indianarrative

IPL 2021 का T-20 मैचों का रोमांच फिर से देखने के लिए हो जाएं तैयार, इस देश में खेले जाएंगे बाकी के बचे हुए मैच!

Image Courtesy Google

कोरोना महामारी ने आईपीएल पर इतना कहर ढाया कि इसे पूरा नहीं होने दिया। यहां तक बीसीसीआई द्वारा बनाए गए बायो बबल भी कोरोना संक्रमण से खिलाड़ियों को बचा नहीं सके। खेल के दौरान ही एक के बाद एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव होने लगे जिसके बाद आईपीएल को सस्पेंड कर दिया गया और सभी खिलाड़ियों को घर भेज दिया गया। लेकिन अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है।

कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के बाकी बचे हुए खेलों को बीच में ही रोकना पड़ गया था। जिसके बाद देश के साथ साथ कई दुनिया के क्रिकेट फैंस निरास हुए थे। लेकिन अब खुश होने का समय आ गया, क्योंकि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों की तारीखें सामने आ गई हैं। खबरों की माने तो आईपीएल 14 के बचे हुए मैच 15 सितंबर से 15 अक्टूबर में हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसपर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 29 मई को बीसीसीआई की स्पेशल मीटिंग होनी है जिसके बाद माना जा रहा है कि बचे हुए मौचों का ऐलान किया जाएगा।

खबरों की माने तो आईपीएल 2021 के मैच यूएई में हो सकते हैं और बचे हुए मैचों का शेड्यूल 15 सितंबर से 15  अक्टूबर के बीच हो सकता है। लेकिन इसके लिए इंग्लैंड सीरीज में कुछ बदलाव करने होंगे, कुछ रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें कहा गया कि भारत और इंग्लैंड के बीच जो पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, उसमें बदलाव की बात बीसीसीआई और ईसीबी के बीच चल रही है।