Hindi News

indianarrative

सौरव गांगुली के जन्मदिन पर Sachin Tendulkar ने देखिए दादा की जगह क्यों कहा ‘दादी’

देखिए सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली को दादा की जगह क्यों कहा 'दादी'

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली का आज 49वां जन्मदिन है। प्रिंस ऑफ कोलकाता और रॉयल बंगाल टाइगर के नाम के अलावां दादा नाम से मशहूर सौरभ गांगुली ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं हैं। दादा की कप्तानी और बल्लेबाजी स्टाइल को आज भी याद किया जाता है। भारतीय क्रिकेट को नई पहचान दिलाने में गांगुली की अहम भूमिका है। उनके जन्मदिन पर क्रिकेट जगत से लेकर बड़ी बड़ी हस्तियां और उनके फैंस अपने अपने स्टाइल में बर्थ-डे विश कर रहे हैं। आईए जानते हैं दादा को किसने किस अंदाज में विश किया है।

सबसे प्यारा मैसेज सचिन तेंदुलकर का रहा, उन्होंने अपने इस दोस्त के लिए बांग्ला में पोस्ट किया। उन्होंने गांगुली पर चुटकी लेते हुए लिखा- मेरी प्यारी दादी, हैप्पी बर्थडे। आने वाले समय में मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

 

वीरेंदर सहवाग ने रोचक अंदाज में सोरव गांगुली को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- कुछ ही लोग दादा के जुनून और इरादों से मेल खा सकते हैं। दादा आपका स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहे..। इसके अलावा फेसबुक पर एक फोटोशॉप्ड तस्वीर शेयर की और लिखा- दादा की गाड़ी में सवार होके, दादा के साथ ही राइड पर…।

 

 

हरभजन ने दादा के साथ की कई खास मोमेंट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, हैप्पी बर्थ-डे माय कैप्टन, लव ऑलवेज

 

 

जिंदगी की सारी खुशियां मिले: वीवीएस लक्ष्मण