आज का दिन क्रिकेट जगत के लिए बेहद खास है। आज के दिन ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की नींव रखी गई थी। आज 51 साल पूरे हो गए है। 5 जनवरी 1971 को पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला गया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस समय तीन प्रकार क्रिकेट का प्रचलन है। इसमें टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट शामिल है। पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। तब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बिल लॉरी थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 190 रन बना पाई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 42 गेंदे शेष रहते हुए हासिल कर लिया था। आपको बता दें कि इंग्लैंड के जॉन एडरिच ने वनडे इतिहास में पहला 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब हासिल किया। जॉन एडरिच ने इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक 82 रन बनाए थे। वर्तमान में वनडे मैच 50-50 ओवरों का होता है, लेकिन पहले इंटरनेशनल वनडे मैच की खास बात यह रही कि यह मैच 40-40 ओवरों का हुआ था।
यह भी पढ़ें- Virat Kohli के जिगरी दोस्त को हुआ कोरोना, RCB के दौरान बने थे बेस्ट फ्रेंड
वर्तमान में टेस्ट 5 दिन का होता है, लेकिन उस दौरान 6 दिन का टेस्ट मैच हुआ करता था। जिसमें एक दिन 'रेस्ट डे' होता था। आपको बता दें कि एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम नवंबर 1970 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। इस सीरीज में 7 मैच होने थे। सीरीज का पहला और दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहे जो ब्रिस्बेन और पर्थ में खेला गया था। 31 दिसंबर 1970 से 5 जनवरी 1971 के बीच तीसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हुआ।
इस टेस्ट के आखिरी दिन जब बारिश बंद हुई तो दोनों टीमें सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए तैयार हो गईं और इस तरह क्रिकेट का नया फॉर्मेट सामने आया, जिसे एक दिवसीय या वनडे मैच के लिए जाना जाता है।