Hindi News

indianarrative

‘सांसद हो तो गौतम गंभीर जैसा’, दिल्ली में खोली तीसरी ‘जन रसोई’, मिलता है 1 रुपये में खाना, भज्जी ने की तारीफ

सांसद हो तो गौतम गंभीर जैसा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर अब राजनीति में उतर आए हैं। वो भाजपा से पूर्वी दिल्ली के सांसद हैं। मैदान पर कड़क मिजाज वाले गंभीर अब एक जाने-माने नेता बन गए हैं। वो अपने लोकसभा क्षेत्र में काफी काम करते रहते हैं, जिसकी हर कोई तारीफ करता है। शहीदों के परिवार की मदद करना हो या फिर कोरोना वायरस के मुश्किल दौर में लोगों की मदद, सभी नेक कामों में वह आगे बढ़कर हिस्सा लेते नजर आए।

गंभीर ने का एक और काम सबके मन को भा रहा है। उन्होंने गरीबों को महत एक रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की ठानी है। वह अपने संसदीय क्षेत्र पूर्व दिल्ली में पहले से ही दो रसोई चला रहे थे, जहां महज एक रुपये में खाना मिल रहा था। अब उन्होंने शुक्रवार को तीसरी जन रसोई की शुरुआत की है। गंभीर ने सबसे पहली रसोई लगभग दो साल पहले शुरू हुई थी।

गंभीर की यह रसोई ईस्ट दिल्ली में ही विनोद नगर में शुरू हुई है, जो हर दिन एक हजार लोगों को खाना खिलाएगी। इससे पहले दिसंबर 2020 में गांधीनगर और फरवरी 2021 में न्यू अशोकनगर में एक-एक ‘जन रसोई' की शुरुआत की थी। उनके इस नेक काम की तारीफ में उनके साथी क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक वीडियो अपलोड किया है। उन्होंने कहा कि भूखे को खाना खिलाना पुण्य का काम है। आप इसी तरह से लोगों का पेट भरते रहिए। आपके काम को सैल्यूट है। भज्जी के अलावा भी ढेरों लोगों ने गौतम गंभीर के काम की तारीफ की है।

 

नई रसोई खोलने के बाद गंभीर ने कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि में गरीबों के काम आ रहा हूं।  हमारी तीसरी ‘जन रसोई’ 20 अगस्त से दिल्ली के लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी। दिल्ली में भूख के खिलाफ हमारी लड़ाई इससे मजबूत होगी।