Hindi News

indianarrative

जानिए कैसै मुंबई इंडियंस की जान बन गए हार्दिक पंड्या, कैरिबियन लूक, विस्फोटक अंदाज से जीता सबका दिल

Hardik pandya

हार्दिक पंड्या इस दौर के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार हैं। हार्दिक के छक्के के चर्चे हर जगह हैं। भारतीय टीम के साथ आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के भी वो प्रमुख खिलाड़ी हैं। बड़ौदा के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में धाक जमाते हुए टीम इंडिया तक का सफर तय किया। मुंबई इंडियंस के लिए यह विस्फोटक ऑलराउंडर काफी अहम है। वह टीम के नियमित खिलाड़ियों में शामिल हैं और यही वजह है कि मुंबई की टीम हर बार रिटेन करने वाले खिलाड़ियों में उनका नाम शुमार रखती है। हार्दिक ने भी टीम को निराश नहीं किया है और कई बार उनके लिए शानदार पारियां खेली है।

हार्दिक पंड्या ने साल 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ ही अपने आईपीएल सफर की शुरुआत की थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने पहले मुकाबले के पहली ही गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया था। आईपीएल ने उनको बड़ा खिलाड़ी बना दिया। अपने पहले सीजन में हार्दिक पंड्या ने नौ मैच खेले थे। इन नौ मैचों में उन्होंने 180.64 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए थे। वहीं नौ मैचों में वह केवल एक ही विकेट ले पाए थे। हालांकि धीरे-धीरे उन्होंने अपनी गेंदबाजी में भी सुधार किया। अब तक के सात सीजन में वह 80 मैचों में उन्होंने 42 विकेट लिए हैं। वहीं उन्होंने 159.26 के स्ट्राइक रेट से 1349 रन बनाए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी लेकिन 14 मैचों में उन्होंने 281 रन बनाए थे।

हार्दिक पंड्या फिलहाल टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं। हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में उन्होंने तीन मैच में 144.93 के स्ट्राइक रेट से 100 बनाए थे। वहीं टी20 सीरीज के पांच मैचों में उन्होंने 86 रन बनाए थे।इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में तीन मैचों में 210 रन बनाए थे। वहीं टी20 सीरीज में भी उन्होंने 156 के स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए थे। अपने इस शानदार फॉर्म को हार्दिक आईपीएल में जारी रखना चाहेंगे। हार्दिक टीम के मिडिल ऑर्ड में बल्लेबाजी करते हुए फिनिश्र का रोल निभाते हैं।