Hindi News

indianarrative

Harleen Deol Catch: हरलीन देओल ने हवा में लहराते हुए पकड़ा हैरतअंगेज कैच, हर कोई रह गया दंग, देखें वीडियो

Harleen Deol Catch

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लिश टीम ने बाजी मारी। बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 18 रनों से हराया। इस मैच में भारत की बल्लेबाजी एक बार फिर से फ्लाप साबित हुई। हालांकि इस मैच में भारत की हरलीन देओल (Harleen Deol) ने बाउंड्री पर गजब का कैच पकड़ा है। हरलीन के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर देखकर लोग उनके दीवाने हुए जा रहे हैं।

 

बता दें कि टी-20 के इस पहले मुकाबले में भले ही टीम इंडिया हार गई हो लेकिन हरलीन का कैच पकडने के लिए सुपरवुमन अवतार सोशल मीडिया पर तूफान पैदा कर गया है। इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एमी जोन्स (Amy jones) ने बाउंड्री की ओर शानदार शॉट लगाया। हरलीन ने इस कैच को पकड़ने के लिए हवा में डाइव लगाया, लेकिन इस दौरान वह बाउंड्री लाइन से बाहर चली गईं, लेकिन उन्होंने झट गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंक दिया और फिर डाइव लगाकर  अंदर आईं और कैच को पकड़ लिया। हरलीन के इस कैच को देखकर लोग हैरान रह गए। 

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए। टीम की तरफ से नताली सीवर और एमी जोन्स ने विस्फोटक पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 8.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 54 रन ही बनाए थे कि तभी मुकाबले पर मौसम की मार पड़ी और उसके बाद एक भी गेंद का खेल संभव नहीं हो सका।  इस मैच को भारत 18 रनों से हार गई।