देश की महिला धावक हिमा दास पुलिस उपाधीक्षक यानी की डीएसपी बन गईं हैं। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अंतर्राष्ट्रीय एथलीट हिमा दास (Hima Das) को आज औपचारिक रूप से पुलिस उपाधीक्षक पद पर नियुक्ति का पत्र दिया। सरुसजै खेल परिसर में उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया। असम पुलिस में नए भर्ती हुए 597 उप निरीक्षकों को भी मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र दिए।
हिमा ने डीएसपी की वर्दी में अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। जो की काफी पसंद किया जा रहा है। हिमा दास ने कहा, "स्कूली दिनों से ही मैं पुलिस अधिकारी बनना चाहती थी। मेरी मां का भी यही सपना था। वह दुर्गा पूजा के दौरान खिलानौं में हमेशा मुझे बंदूल दिलाती थीं। मां चाहती थी कि मैं असम पुलिस में सेवा करूं। मुझे सबकुछ खेल की वजह से ही मिला है।" हिमा ने आगे कहा, "मैं असम पुलिस के लिए काम करते हुए भी अपना करियर जारी रखूंगी। साथ ही मैं असम को हरियाणा की तरह खेल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बनाने की कोशिश करूंगी।"
'ढिंग एक्सप्रेस' ('Dhing Express) के नाम से फेमस 20 साल की हिमा असम की रहने वाली हैं। हिमा आईएएएफ वर्ल्ड अंडर20 चैंपियनशिप (IAAF World U20 Championships) में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की एकमात्र महिला स्प्रिंटर हैं। असम की इस धाविका ने 51।46 सेकेंड्स में रेस पूरी की थी।