Hindi News

indianarrative

रिहाना के ट्वीट पर विराट कोहली का जवाब, ‘हम एकजुट रहें’

विराट कोहली ने रिहाना को जवाब दिया है

किसान आंदोलन  पर पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर #IndiaStandsTogether #IndiaAgainstPropoganda नाम से दो ट्रेंड चल रहे हैं। इनके जरिए कई फिल्मी और खेल सितारों ने ट्वीट किए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार के पक्ष में ट्वीट करते हुए अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के ट्वीट को भारत और भारत सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रोपगैंडा बताया हैटीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने दिल्ली बॉर्डर पर पिछले काफी वक्त से जारी किसान आंदोलन के बीच कहा है कि यह एकजुट रहने का वक्त है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया कि असहमतियों के इस दौर में एकजुट रहिए।

कोहली ने लिखा, 'असहमति के इस वक्त में हम सभी एकजुट रहें। किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकल जाएगा ताकि शांति हो और सभी मिलकर आगे बढ़ सकें।' इससे पहले महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंडुलकर और पूर्व कोच अनिल कुंबले ने पॉप स्टार रिहाना  समेत उन सभी हस्तियों को दो टूक जवाब दिया जो भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की कोशिश कर रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत की अखंडता से समझौता नहीं किया जा सकता। बाहरी ताकतें दर्शक बन सकती हैं लेकिन भागीदार नहीं बन सकतीं। भारतीय भारत को जानते हैं और वे ही भारत के लिए फैसला करेंगे। एक देश के रूप में एकजुट रहें। #IndiaStandsTogether  #IndiaAgainstPropoganda’ वहीं रवि शास्त्री ने लिखा, ‘खेती भारतीय आर्थिक तंत्र की मशीनरी का अहम हिस्सा है। किसान किसी भी देश के इको सिस्टम की रीढ़ हैं। यह एक आंतरिक मसला है जिसके बारे में मुझे भरोसा है कि बातचीत से वह सुलझ जाएगा। जय हिंद #IndiaStandsTogether #IndiaAgainstPropoganda’