Hindi News

indianarrative

एमएस धोनी आईसीसी वन डे टीम के कप्तान, प्रशंसकों में खुशी की लहर

एमएस धोनी आईसीसी वन डे टीम के कप्तान, प्रशंसकों में खुशी की लहर

आईसीसी (ICC) ने रविवार को आईसीसी अवॉर्ड की घोषणा की, जिसमें वन डे टीम का कप्तान एमएस धोनी को बनाया गया है। इसके अलावा आईसीसी ने दशक की टेस्‍ट टीम का कप्‍तान बनाया है।  आईसीसी की टी-20 टीम में धोनी के अलावा 4 और भारतीय हैं तो वहीं दशक की वनडे टीम में 3 भारतीय को जगह दी गई है। आईसीसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेय़र किया है जिसमें दशक की टीम का ऐलान किया है। दशक की टी-20 टीम में धोनी के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली  और जसप्रीत बुमराह अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं। भारतीय क्रिकेटरों के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, राशिद खान, पोलार्ड, एरोन फिंच और लसिथ मलिंगा दशक की टी-20 टीम में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं।

वहीं, दशक की वनडे टीम में कप्तान धोनी के अलावा भारत के 2 खिलाड़ी कोहली और रोहित शर्मा को शामिल किया गया है। वहीं, डेविड वॉर्नर और मिशेल स्टार्क इस टीम में ऑस्ट्रेलिया की ओर से शामिल किए गए हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एबी डिविलियर्स और इमरान ताहिर को जगह मिली है। न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और इंग्लैंड के 1-1 खिलाड़ी को आईसीसी ने दशक की वनडे टीम में जगह दी है।.