Age Restriction for Players: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों की उम्र तय कर दी है। आईसीसी के नए नियम के अनुसार अब 15 वर्ष से कम आयु वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे (Players must be 15 years to play international cricket)। ये नियम पुरुष, महिला और अंडर-19 क्रिकेट पर लागू होगा। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने को लेकर न्यूनतम उम्र की कोई सीमा नहीं थी। ICC की ओर से ऐसा खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
ये भी पढ़ें- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/indian-cricket-team-falls-to-number-2-in-world-test-championship-based-on-new-icc-rules-18382.html">World Test Championship: आईसीसी के नए नियम से दूसरे स्थान पर फिसली टीम इंडिया</a>
आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खिलाड़ियों की न्यूनतम उम्र तय की है। ऐसा खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए किया गया है। ये नियम आईसीसी के सभी टूर्नामेंट, सभी द्विपक्षीय टूर्नामेंट, अंडर-19 क्रिकेट में लागू होंगे। हालांकि आईसीसी की ओर से कहा गया है कि अप्रत्याशित परिस्थितियों में उम्र की शर्त नहीं पूरी करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। लेकिन इसके लिए सदस्य देशों को आईसीसी के पास आवेदन करना होगा। आईसीसी 15 साल से कम उम्र वाले खिलाड़ी को तभी मौका देगी जब क्रिकेटर के पास अनुभव हो और वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के काबिल हो।
टेस्ट खेलने वाली टीमों में अभी तक एक बार ही ऐसा हुआ है जब क्रिकेटर की उम्र 15 वर्ष से कम रही और उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन राजा ने 14 वर्ष की आयु में अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।.