आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इस बार भारतीय कप्तान विराट कोहली को नुकसान हो गया है। विराट कोहली ताजा टेस्ट रैंकिंग में 5 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टॉप-10 टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में वापसी हो गई है। बुमराह ने पहले टेस्ट में 9 विकेट लिए थे। वे टेस्ट गेंदबाजों की ताजा ICC रैंकिंग में 10 पायदान की छलांग लगाकर 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
↗️ Jasprit Bumrah is back in the top 10
↗️ James Anderson, Joe Root move upPlayers from England and India make gains in the latest @MRFWorldwide ICC Men's Test Rankings.
Full list: https://t.co/OMjjVx5Mgf pic.twitter.com/z2icdZFYpe
— ICC (@ICC) August 11, 2021
कोहली पहले चौथे नंबर थे। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर हैं। उनके 901 प्वॉइंट हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। मार्न लाबुशेन 878 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कायम हैं। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में कायम हैं। रोहित 764 अंकों के साथ पांचवें और ऋषभ पंत 746 अंकों के साथ छठे स्थान पर कायम हैं।
गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 908 अंकों के साथ दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 856 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के टिम साउदी तीसरे स्थान पर हैं। उनके 824 अंक हैं।