Hindi News

indianarrative

ICC टी-20 वर्ल्ड कप में India-Pak के बीच होगी सीधी टक्कर, सुपर-12 के एक ही ग्रुप में दोनों टीमें

ICC टी-20 वर्ल्ड कप में India-Pak के बीच होगी कड़ी टक्कर

इस साल के आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20World Cup 2021) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ICC ने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले विश्व कप के लिए सभी टीमों के ग्रुप का ऐलान कर दिया है। अब एक लंबे समय के बार भारत और पाकिस्तान फिर आमने सामने होंगे। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा है।

दरअसल, 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच आयोजित की जाने वाली टी20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुपों में टीमों का चयन मार्च 2021 तक रैंकिंग के आधार पर किया गया है। गत चैंपियन विंडीज को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्रुप एक में रखा गया है। मुकाबले सुपर 12 के तहत खेले जाएंगे और पहले राउंड से क्वालीफायी करने वाली दो और टीमें जुड़ेंगी।

वहीं, ग्रुप बी में पूर्व चैंपियन भारत और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के अलावा राउंड 1 से क्वालीफायी करने वाली दो टीमों को जगह दी गयी है। पहले राउंड में आठ टीमें मुकाबला करेंगी। इसमें स्वत: ही क्वालीफाई करने वाली श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम भी हैं। आयरलैंड, हॉलैंड और नामीबिया ग्रुप ए में श्रीलंका के साथ शामिल हैं, जबकि  ओमान,  पीएनजी और स्कॉटलैंड ग्रुप B में बांग्लादेश का सामना करेंगे।

 

इस ऐलान के बाद अब भारत और पाकिस्तान के फैंस के लिए यह किसी बड़े मुकाबले से कम नहीं होगा। दोनों टीमें 2007 में हुए पहले टी20 विश्व कप से लेकर अभी तक 5 बार एक-दूसरे से टकराई हैं, जिनमें 4 बार ग्रुप स्टेज और एक फाइनल था। हर बार भारतीय टीम ने ही जीत दर्ज की।