वर्ल्ड टी20 का आयोजन भारत से हटाकर यूएई और ओमान में कर दिया गया है। कोरोना के कराण ये फैसला लिया गया। टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा। ये विश्व कप इसलिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि पहली बार ओमान में कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट खेला जाएगा। ओमान में क्रिकेट का क्रेज कम है। वहां के लोग फुटबॉल खेलना और देखना ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि इतने बड़े स्तर के क्रिकेट के लिए ओमान में तैयारियां जोरों पर हैं। वहां कुछ ही मैच खेले जाएंगे, लेकिन इन मैचों के लिए पिच कैसी होगी, इसके बारे में खुलासा हो गया है और ये जानकर भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसी टीमें सबसे ज्यादा खुश होंगी।
ओमान क्रिकेट के सचिव ने बताया कि ये टूर्नामेंट उनके लिए किसी सपने से बढ़कर है और हर कोई इसमें उनकी मदद कर रहा है। जेसरानी ने कहा, “ICC इवेंट की मेजबानी हमारे सपनों से भी बढ़कर है। हमें ओमान सरकार की ओर से भी पूरा समर्थन मिल रहा है और हमारी प्राथमिकता है कि सुरक्षित तरीके से ICC मेन्स टी20 विश्व कप का आयोजन करें।”
स्पिनरों की मददगार होंगी पिच
वहीं ओमान में क्रिकेट स्टेडियम, सुविधाओं और पिच की स्थिति पर भी जेसरानी ने अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि मैदान में सुविधाओं को दुरुस्त करना होगा। साथ ही कहा कि पिच उप-महाद्वीप की पिचों की तरह होगी। उन्होंने कहा, “यहां पिचें उपमहाद्वीप की तरह होंगी। आप कह सकते हो कि ये स्पिनरों को मदद कर सकती हैं। हमारे पास स्टेडियम नहीं हैं, सिर्फ दो मैदान हैं। एक मैदान पर हमारे पास दो ड्रेसिंग रूम हैं, जबकि दूसरे में काम चल रहा है। साथ ही फ्लडलाइट भी बहुत उच्च स्तर की नहीं हैं और हमें लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी।”
ओमान में टूर्नामेंट के क्वालिफायर मैच खेले जाएंगे, जिसमें 8 टीमों के बीच टक्कर होगी। इसमें से 4 टीमें ही मुख्य मुकाबले यानी सुपर-12 में उतरेंगी। हालांकि, ये अभी स्पष्ट नहीं है कि क्वालिफायर के भी कितने मुकाबले ओमान में खेले जाएंगे। बीसीसीआई और आईसीसी अगले सप्ताह स्थिति का जायजा लेने के लिए ओमान जाएगी और उसके आधार पर ही ओमान में आयोजित होने वाले मैचों के बारे में पता चल सकेगा।