Hindi News

indianarrative

ICC Test Rankings: रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पछाड़ा, जो रूट बने बैटिंग के नए बादशाह

ICC Test Rankings

विराट कोहली को अपने खराब फॉर्म के कारण आईसीसी रैंकिंग में खामियाजा भुगताना पड़ा है। आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में जो रूट ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। वहीं भारत के ओपनर रोहित शर्मा को भी फायदा हुआ है। रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट के टॉप पांच बल्लेबाजों में शुमार होने में सफल रहे हैं। रोहित शर्मा पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि कोहली एक स्थान नीचे सिखकर छठे स्थान पर चले गए हैं।

2021 में लगातार रनों की बरसात कर रहे जो रूट ने भारत को खास तौर पर अपना निशाना बनाया है। टीम इंडिया के खिलाफ इस साल अभी तक 7 टेस्ट मैचों में रूट ने एक दोहरे शतक समेत कुल 4 शतक ठोके हैं। इसमें से 3 तो लगातार मौजूदा सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में आए हैं। 500 से ज्यादा रन बना चुके रूट लगातार रैंकिंग में भी ऊपर चढ़ रहे हैं और अब 916 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले 2015 में वह नंबर एक बल्लेबाज बने थे। विलियमसन (901) दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे और चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन हैं।

 

पांच साल में यह पहली बार हुआ है जब विराट कोहली को टॉप पांच से बाहर होना पड़ा है। कोहली इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए हैं। कोहली को 9 प्वाइंट्स का नुकसान हुआ है। वह अब 766 प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित ने 773 पॉइंट्स के साथ पहली बार पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया, जो लगातार खराब प्रदर्शन के कारण नीचे गिरते जा रहे हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो शीर्ष पर ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस काबिज हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं। मौजूदा सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे इंग्लिश दिग्गज जेम्स एंडरसन अब पांचवें स्थान पर आए गए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह ने भी टॉप-10 में वापसी की है।