भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आज चौथा दिन है लेकिन पहले ही दिन से मैच पर लगातार हो रही बारिश बाधा डाले हुए है। आज के दिन का भी खेल रद्द कर दिया गया है। माना जा रहा है कि बारिश के कारण मैच ड्रॉ भी हो सकता है। वहीं, इस बीच खबर है कि टीम इंडिया ने अपने खिलाड़ियों को बायोबबल से छुट्टी दे दी है जो ICC WTC Final में नहीं खेल रहे।
टीम इंडिया 20 खिलाड़ियों के दल-बल के साथ इंग्लैंड का दौरा करने पहुंची है। इनके अलावा 4 रिजर्व प्लेयर भी है। इन 20 में से भारत ने 15 खिलाड़ियों को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए चुना है। इन 15 के अलावा बाकी के 5 खिलाड़ियों और 4 रिजर्व प्लेयर्स को टीम इंडिया ने बायोबबल से छुट्टी दे दी है।
बताते चलें कि, क्रिकट्रैकर ने मिड डे के हवाले से लिखा है कि जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है, वो सभी लंदन के लिए रवाना होंगे। वहीं WTC Final के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को 3 हफ्ते की छुट्टी दी जाएगी। छुट्टी से वापसी के बाद ये सभी नॉटिंघम में इकट्ठा होंगे, जहां इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से होने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को बायोबबल से छुटकारा मिला हैं। भारत के जो 15 खिलाड़ी इस वक्त ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, वो सभी भी इस मुकाबले के खत्म होने के बाद बायोबबल से रिलीज कर दिए जाएंगे।