भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। यह मैच 18 जून को इंग्लैंड में खेला जाना है। भारतीय टीम का चयन हो गया है और टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगा। वहीं न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड पहुंच गई है। न्जीलैंड की टीम पहले इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम थी, जो 18 जून से साउथेम्प्टन में खेला जाएगा। वहीं भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई थी।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी पसंदीदा टीम के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड भारत को फाइनल में पछाड़ देगा। वॉन ने स्पार्क स्पोर्ट को बताया, "इंग्लिश कंडीशन, ड्यूक बॉल और भारत के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से न्यूजीलैंड की टीम को जीत मिलेगी। भारत बाद में इंग्लैंड पहुंचेगी, वहीं न्यूजीलैंड इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट मैच खेल चुकी होगी। वो फाइनस से पहले इम दो टेस्ट मैचों में तैयारी कर सकते हैं।" माइकल वॉन ने आगे कहा कि ये मेरे लिए स्पष्ट है कि न्यूजीलैंड बेहतर होगी। न्यूजीलैंड के पास अधिक खिलाड़ियों का दल होगा, जिन्होंने लाल गेंद के साथ अधिक क्रिकेट खेला है। खासतौर पर यूके में ड्यूक बॉल से। वॉन ने मौजूदा न्यूजीलैंड की टीम को इतिहास की सबसे बेहतरीन टीम बताया।
वॉन ने कहा कि बेशक अतीत में न्यूजीलैंड के पास बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने पिछले दौर में शानदार खेल दिखाया है। लेकिन वर्तमान टीम में कुछ ऐसा है जो उसे दूसरों से अलग करता है। केन विलियमसन की अगुवाई में लंबे समय से न्यूजीलैंड ने उच्च श्रेणी का टेस्ट मैच खेलना शुरू किया है। वो पहले दिन से पांचवे दिन का बेहतरीन खेलती है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से 22 जून तक खेला जाएगा। 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है।