Hindi News

indianarrative

इस दिग्गज खिलाड़ी को T20 World Cup टीम में नहीं मिली जगह- कोच और डायरेक्टर पर फूटा गुस्सा

इस दिग्गज खिलाड़ी को T20 World Cup टीम में नहीं मिली जगह

अगले महीने टी20 विश्वकप के लिए हाल ही में साउथ अफ्रीका ने टीमा का ऐलान कर दिया है। जैसा की लोगों की उम्मीद थी उस हिसाब से टीम में कई खिलड़ियों को जगह नहीं मिली। जिसके बाद एक दिग्गज खिलाड़ी का कोच और डायरेक्टर पर गुस्सा फूटा है। इस टीम में क्रिस मॉरिस का नाम नहीं है, उनके अलावा फाफ डु प्लेसिस और इमरान ताहिर को भी टीम ने नजरअंदाज किया है।

टीम में नहीं लेने पर ताहिर ने नाराजगी जताई है। उन्होंने क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ के अलावा टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि, स्मिथ ने उनसे कहा था कि वह ताहिर को टीम में चुनेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अनुभवी लेग स्पिनर को नजरअंदाज कर दिया गया। दुनिया के तमाम लीगों में हिस्सा ले चुके ताहिर ने 2019 विश्वकप के बाद से वनडे से संन्यास ले लिया था लेकिन वह टी20 के लिए तैयार थे।

आईओएल से बात करते हुए ताहिर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि मैं टीम में नहीं हूं। पिछले साल ग्रीम स्मिथ ने मुझसे बात की थी और कहा था कि मैं चाहता हूं कि तुम विश्व कप खेलो, जो ऑस्ट्रेलिया में था। मैंने कहा था कि मैं उपलब्ध हूं, मैं उत्साहित और सम्मानित था क्योंकि आपने मुझे सम्मान दिया। मैं तैयार हूं, मैं काफी मेहनत कर रहा हूं और आप इन सभी लीगों में मेरा प्रदर्शन देख सकते हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि, उन्होंने बताया था कि वो मुझे टीम में क्यों चाहते हैं। उन्होंने मुझसे कहा था कि वह एबी डिविलियर्स, डु प्लेसी जैसे खिलाड़ियों से बात करेंगे।

इसके आग ताहिर ने कहा कि, मार्क बाउचर जब से साउथ अफ्रीका के कोच बने हैं तब से उन्होंने ताबिस से संपर्क नहीं किया है। कुछ महीनों बाद मैंने स्मिथ और बाउचर को मैसेज किया। जब से बाउचर को बने हैं उन्होंने मुझसे एक बार भी इस बारे में बात नहीं की कि मुझे लेकर उनका क्या प्लान है। यह काफी दुख देने वाली बात है। मैंने 10 साल देश की सेवा की है। मुझे लगता है कि मैं ज्यादा सम्मान का हकदार हूं लेकिन इन लोगों ने सोचा है कि मैं किसी काम का नहीं।