Hindi News

indianarrative

Ind vs Aus: टीम इंडिया के साथ मैदान के भीतर भी 'डर्टी गेम', कैमरे पर कैद हुई हरकत

Ind vs Aus: टीम इंडिया के साथ मैदान के भीतर भी 'डर्टी गेम', कैमरे पर कैद हुई हरकत

टीम इंडिया सिडनी टेस्ट को बचाने के बेहद करीब है। भारत के बल्लेबाज जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच को जीतने के लिए खेल भावना के खिलाफ जा रही है। टेस्ट मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रलिया के खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पिच पर 'डर्टी गेम' खेलते नजर आ रहे हैं।

मैच के आखिरी दिन ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर अटैक कर दिया। पंत ने मैदान में चौके -छक्के की झड़ी लगा दी। पंत वनडे स्टाइल में बल्लेबाजी कर रहे थे। पुजारा और पंत ने चौथे विकेट पर 148 रन की साझेदारी कर भारत की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा था। पंत के अंदाज को देखकर ऑस्ट्रेलियाई घबरा गए। स्टीव स्मिथ ने पंत को अनसेटस करने की कोशिश की। पांचवें दिन ड्रिंक के समय स्टीव स्मिथ चुपके से पिच पर आए और बल्‍लेबाज के मार्क लेने वाली जगह को जूते से कुरेदने लगे। हालांकि बाद में जब पंत बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने अंपायर से पूछकर दोबारा मार्क सेट किया।

https://www.youtube.com/watch?v=Wza3n8s6ijM&feature=emb_logo

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। भारतीय फैंस स्मीथ के इस हरकत से काभी खफा हैं। आपको मालूम हो कि स्मीथ पहले भी बॉल टेंपरिंग के चलते 1 साल का बैन झेल चुके हैं। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के फैंस का वर्ताव काफी बुरा रहा है। पेसर मोहम्मद सिराज पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं। जहां उन्हें इस तरह की गंदी फब्तियों का शिकार होना पड़ा है। सिराज ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक बेहतरीन गेंदबाजी की है। सिराज को सिडनी टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन दर्शकों ने ब्राउन डॉग और बिग मंकी तक कह डाला।.