एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने एक्शन किया और मेलबर्न में भारत ने उसका करारा जवाब दे दिया। बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदते हुए भारत ने एडिलेड की हार का बदला लेते हुए सीरीज भी बराबर कर ली।
भारत की जीत खास है क्योंकि ये उसने मेलबर्न में चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए पहली बार हासिल की है। ये ऑस्ट्रेलिया में अब तक खेले 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट में उसकी दूसरी जीत है। साथ ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर लगातार मिली दूसरी टेस्ट जीत भी है। इससे पहले पिछले दौरे पर भारत ने मेलबर्न में खेला टेस्ट 137 रन से जीता था।ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया के सामने 70 रन का लक्ष्य रखा था। ये चौथी पारी में भारत के लिए उसका सेट किया अपनी सरजमीं पर सबसे कम और ओवरऑल तीसरा सबसे लोएस्ट स्कोर था। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।.