Hindi News

indianarrative

IND vs AUS: बुमराह बाहर, अब अश्विन-अग्रवाल भी चोटिल, कैसी बनेगी भारत की Playing XI?

IND vs AUS: बुमराह बाहर, अब अश्विन-अग्रवाल भी चोटिल, कैसी बनेगी भारत की Playing XI?

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई टीम इंडिया के खिलाड़ियों का चोटिल होने का सिलसिला लागातार जारी है। राहुल, बुमराह के बाद अब मयंक अग्रवाल के चोटिल होने की खबर आ रही है। पहले टीम को मंगलवार को एक और झटका लगा जब पेसर जसप्रीत बुमराह पेट में खिंचाव के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए। इतना ही नहीं, ब्रिसबन में अंतिम एकादश में हनुमा विहारी के विकल्प माने जा रहे मयंक अग्रवाल को भी नेट पर बल्लेबाजी करते हुए हाथ में चोट लगी और उन्हें हेयरलाइन फ्रेक्चर हो सकता है।

स्थिति और बदतर हो गई, जब सिडनी टेस्ट के अंतिम दिन साढ़े तीन घंटे बल्लेबाजी के बाद रविचंद्रन अश्विन की पीठ की जकड़न की समस्या बढ़ गई, जिससे भारत के पास अधिक विकल्प नहीं बचे हैं। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के अहम सदस्य बुमराह को यह खिंचाव सिडनी में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के दौरान आया।

<a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/ind-vs-aus-paineful-apologies-from-paine-23709.html">‘अब पछताय क्या होत है…’ कंगारू कप्तान टिम पेन ने टीम इंडिया से मांगी माफी</a>

जानकारी के मुताबिक बुमराह के स्कैन की रिपोर्ट में खिंचाव का पता चला है और भारतीय टीम प्रबंधन इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट की आगामी सीरीज को देखते हुए उनकी चोट के बढ़ने का जोखिम नहीं लेना चाहता। भारतीय टीम में समस्या यह है कि चोटिल लोकेश राहुल के जाने और हनुमा विहारी की ग्रेड 2 की चोट के बाद मध्यक्रम में विकल्प नहीं बचे हैं। दो उपलब्ध बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल हैं। अब देखना यह होगा कि मुख्य खिलाड़ियों की अनुपलब्धता और लंबे निचले क्रम को देखते हुए भारत छह बल्लेबाजों और चार गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करता है या नहीं।

<a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/virat-kohli-anushka-sharma-blessed-with-a-baby-girl-cricket-23650.html">विराट कोहली बोले, ‘मेरे घर आई नन्हीं परी’ ट्वीटर पर किया ये खास ऐलान!</a>.