Hindi News

indianarrative

Ind vs Aus: कैच टपकाने के मामले में टॉप पर हैं पंत, बेहद खराब है रिकॉर्ड

Ind vs Aus: कैच टपकाने के मामले में टॉप पर हैं पंत, बेहद खराब है रिकॉर्ड

टीम के उभरते हुए खिलाड़ी ऋषभ पंत सोशल मीडिया पर जमकर लताड़े जा रहे हैं। इसकी वजह है सिडनी टेस्ट के पहले दिन ही उनकी खराब विकेटकीपिंग। ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे विल पुकोवस्की के दो कैच टपका दिए। इसके बाद पंत भारतीय फैंस के निशाने पर आ गए।

ऋषभ पंत ने 22वें ओवर की अंतिम गेंद पर विल पुकोवस्की को रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर जीवनदान दिया। पंत ने पुकोवस्की का कैच गिरा दिया। उस समय पुकोवस्की 26 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद ऋषभ पंत ने मो. सिराज के फेंके गए 25वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक बार फिर पुकोवस्की को जीवनदान दिया। पंत ने फिर पुकोवस्की का कैच गिरा दिया।

इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने सिडनी में तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। क्रिकविज के मुताबिक, पंत ने साल 2018 से अपने लगभग हर टेस्ट मैच में एक कैच छोड़ा है। उनका टेस्ट में कैच छोड़ने का औसत 0.86 का है। यदि इस दौरान किसी खिलाड़ी के 10 टेस्ट मैच का आंकड़ा निकाला जाए तो पंत का रिकॉर्ड सबसे खराब है। टेस्ट में पेस बोलर्स के सामने कैच लपकने का उनका प्रतिशत 93 का है जबकि स्पिन के सामने यह 56 प्रतिशत ही है।

पुकोवस्की ने इस मैच में टी ब्रेक से पहले शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने पारी के 31वें ओवर की दूसरी गेंद पर नवदीप सैनी पर चौका लगाया और अपने करियर के पहले ही टेस्ट मैच में फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने इसी ओवर की पहली गेंद पर सैनी का स्वागत चौके से किया। फिर अगली गेंद पर चौके से अर्धशतक भी पूरा कर लिया।

सीरीज की बात करें तो सीरीज फिलहाल बराबरी पर है। पहले टेस्ट मैच में भारत को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, फिर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने वापसी की और मेलबर्न में जीत से सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली।.