Hindi News

indianarrative

Ind vs Aus: सिडनी टेस्ट में भारत की हालत पतली, सलामी बल्लेबाज पैवेलियन वापस

Ind vs Aus: सिडनी टेस्ट में भारत की हालत पतली, सलामी बल्लेबाज पैवेलियन वापस

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेवाज पैवेलियन लौट चुके हैं। टीम इंडिया गहरे संकट में दिखाई दे रही है। खेल खत्म होने तक भारत के केवल 98 रन बने थे। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर थे। हालांकि इससे पहले शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने अच्छी शुरूआत की थी लेकन शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन के आउट होने के थोड़ी देर ही बाद रोहित शर्मा भी अर्धशतक बनाकर पैवेलियन लौट गए।

सिडनी की असमान गति वाली पिच पर हालांकि हार से बचना मुश्किल दिखाई दे रहा है। टीम इंडिया की उम्मीद रवींद्र जडेजा घायल होकर बाहर हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों के अपशब्दों का सामना करना पड़ा जिसके कारण 10 मिनट तक खेल रुका रहा। ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन (132 गेंद में 84 रन) के तेजतर्रार अर्धशतक के अलावा स्टीव स्मिथ (167 गेंद में 81 रन) और मार्नस लाबुशेन (118 गेंद में 73 रन) के अर्धशतकों से छह विकेट पर 312 रन बनाने के बाद दूसरी पारी घोषित की। कप्तान टिम पेन ने भी 52 गेंद में नाबाद 39 रन बनाए और ग्रीन के साथ छठे विकेट के लिए 20 से कम ओवरों में 104 रन जोड़े।.