Hindi News

indianarrative

Ind vs Aus: ब्रिसबेन में टीम इंडिया से बुरा बर्ताव, होटल में खुद साफ करना पड़ रहा है टॉयलेट

Ind vs Aus: ब्रिसबेन में टीम इंडिया से बुरा बर्ताव, होटल में खुद साफ करना पड़ रहा है टॉयलेट

चौथे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बहुत बुरा व्यवहार हो रहा है। इंडियन क्रिकेटरों को होटल में अपना टॉयलेट खुद साफ करना पड़ रहा है। रूम की सफाई भी खिलाड़ियों को करनी पड़ रही है। सिडनी में लाख बेईमानी के बावजूद टीम इंडिया को हराने में नाकाम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अब ब्रिसबेन में हमारे खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ने की साजिश कर रहा है। ब्रिसबेन में टीम इंडिया के साथ जो बर्ताव हो रहा है उसको देख और सुनकर खून खोल उठेगा। जिस होटल में टीम इंडिया को ठहराया गया है उसमें कोई और मेहमान नहीं है, इसके बावजूद खिलाड़ियों को अपने रूम से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। खिलाड़ियों को होटल के जिम करने पर प्रतिबंध लगाया दिया गया है।

इसके आगे आप जो सुनेंगे तो ऊपर से नीचे तक हिल जाएंगे। ब्रिसबेन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को टॉयलेट साफ करना पड़ा रहा है। रूम की झाड़ पोंछ भी खुद करनी पड़ रही है। टीम इंडिया रूम में रूम सर्विस अलाउ नहीं है। टीम इंडिया को खाने में इंडियन डिश तो दी जा रही हैं लेकिन उन्हें बाहर इंडियन रेस्टोरेंट से मंगाया जा रहा है। टीम इंडिया के साथ बायो सिक्योर प्रोटोकॉल के नाम पर किए जा रहे इस तरह के बर्ताव से बीसीसीआई भी नाखुश है। बीसीसीआई के अधिकारी अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जयशाह के संपर्क में हैं।

हालांकि, बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि खिलाड़ियों के हितों की रक्षा उनका पहला दायित्व है। वो इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से संपर्क में हैं और जल्दी ही समस्या का समाधान करेंगे। ध्यान रहे, टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हैं। टीम पर पहले ही काफी दबाव है। इस दबाव के बीच इस तरह के मनोवैज्ञानिक दबाव से खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है।

बीसीसीआई, टीम इंडिया के कप्तान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे और हेड कोच रवि शास्त्री के साथ भी संपर्क में है और जितनी जल्दी हो सके, बोर्ड इस तरह की तमाम परेशानियों को निपटाने के लिए काम कर रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंडिया मंगलवार को ब्रिसबेन पहुंची। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारतीय टीम कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण ब्रिसबेन की यात्रा करने के लिए उत्सुक नहीं थी लेकिन बाद में सीए के निक हॉकले ने अफवाहों को खारिज कर दिया और दोहराया कि भारतीय खिलाड़ी क्वींसलैंड जाएंगे।.