Hindi News

indianarrative

Ind vs Aus तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका, उमेश यादव बाहर, इस नए खिलाड़ी को मिला मौका

Ind vs Aus तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका, उमेश यादव बाहर, इस नए खिलाड़ी को मिला मौका

<p id="content">तेज गेंदबाज उमेश यादव के चोटिल होने के बाद आस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले आखिरी के दो टेस्ट मैचों (Ind vs Australia) के लिए टी नटराजन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। बीसीसीआई ने साथ ही बताया है कि एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोटिल हुए मोहम्मद शमी के स्थान पर शार्दूल ठाकुर को टीम में जोड़ा गया है।</p>
उमेश को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के दौरान पिंडली में चोट लग गई थी। वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे।<a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/rohit-sharma-and-mayank-agarwal-want-to-open-sunil-gavaskar-in-the-third-test-match-22704.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer"> बीसीसीआई ने शुक्रवार</a> को एक बयान में कहा, "उमेश यादव को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बाई पिंडली में चोट लगी थी। उनका बाद में स्कैन किया गया था। बाकी के दो मैचों के लिए तेज गेंदबाज पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाएंगे और इसलिए वह सीरीज से बाहर हो गए हैं।"

बयान में कहा गया है, "अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने यादव की जगह टी नटराजन को टीम में शामिल किया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले शार्दूल ठाकुर को भी टीम में मोहम्मद शमी की जगह शामिल किया गया था। शमी और यादव चोट से उबरने के लिए बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का रूख करेंगे।" ठाकुर और नटराजन नेट गेंदबाज के दौर पर आस्ट्रेलिया गए थे।.