Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: इंग्लैंड में रोहित-शर्मा और केएल राहुल का धमाल,14 साल बाद हुआ ऐसा कारनामा

रोहित-शर्मा और केएल राहुल का धमाल

भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में हो रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रिज पर उतरे, दोनों ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले टेस्ट में भारत की पहली पारी में 97 रन की साझेदारी की। यह पिछले 14 साल में इंग्लैंड में भारत की ओर से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। साथ ही 14 साल में यह भी पहली बार हुआ है कि भारत के दोनों ओपनर ने 100 से ज्यादा गेंदों का सामना किया।

रोहति शर्मा ने पहले टेस्ट में 107 गेंदों में 36 रन बनाए, वे ऑली रॉबिनसन की गेंद पर आउट हुए। केएल राहुल ने 124 गेदों में 48 रन बनाए। भारत का पहला विकेट दूसरे दिन के खेल के लंच से पहले गिरा। 36 रन बनाने के बाद रोहित शर्मा आउट हुए। वे भारतीय पारी के 38वें ओवर में वापस लौटे। लेकिन इससे पहले केएल राहुल के साथ उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया। 2007 के इंग्लैंड दौरे के बाद पहली बार भारत की सलामी जोड़ी ने एशिया के बाहर सबसे लंबी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया। इन दोनों खिलाड़ियों से पहले दिनेश कार्तिक और वसीम जाफर ने 2007 में ट्रेंटब्रिज में ही 147 रन की पार्टनशिप की थी। दोनों 42.1 ओवर तक साथ रहे थे। 2007 के इंग्लैंड दौरे पर ट्रेंटब्रिज टेस्ट में दिनेश कार्तिक ने 136 गेंदें खेली तो वहीं वसीम जाफर ने 123 गेंदों का सामना किया।

वहीं बुधवार 4 अगस्त से शुरु हुए टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 183 रनों पर समेट दी थी। टीम के लिए जसप्रीत बुमराह (4) और मोहम्मद शमी (3) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इनके अलावा शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिले।