Hindi News

indianarrative

Ind vs Eng 1st Test Match: टीम इंडिया के बुमराह और शमी की आंधी में उड़ गए अंग्रेज

Ind vs Eng पहला टेस्ट मैच

टेंटब्रिज में खेले जारहे पहले टेस्ट मैच में बुमराह और शमी के आगे अंग्रेज टिक न सके। टॉस हार कर बॉलिंग के लिए उतरी टीम इंडिया ने अंग्रेजों को पहली पारी में 183 रन पर आल आउट कर दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारत की कसी हुई गेंदबाजी के सामने उसके बल्लेबाजों को जूझना पड़ा। कप्तान जो रूट ने इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक 64 रन बनाए। 
 
भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 46 रन देकर चार विकेट लिए मोहम्मद शमी ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। इंग्लैंड की टीम एक समय तीन विकेट पर 138 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन फिर उसने 22 रन में छह विकेट गंवा दिए। भारत ने इस टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिये चौथे तेज गेंदबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में रखा जबकि सिराज की फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम में लिया गया। टीम में रवींद्र जडेजा के रूप में एकमात्र स्पिनर हैं।
 
भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने रोहित शर्मा और केएल राहुल आए हैं। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट ने सबसे अधिक रन 64 रन बनाए। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। बुमराह ने 4 और शमी ने दो विकेट लिए।