Hindi News

indianarrative

IND vs ENG 2nd Test लॉर्ड्स के मैदान पर राहुल ने सैंचुरी के साथ टीम इंडिया को दी मजबूती

IND vs ENG: इंग्लैंड में रोहित शर्मा-केएल राहुल की जोड़ी हिट

इंग्लैंड के खिलाफ इंडियन क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट में जबरदस्त शुरुआत की। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों में अहम बदलाव हुए। भारत ने जहां चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा को मौका दिया तो वहीं इंग्लैंड ने तीन बड़े बदलाव किए। इस मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी हिट रही। दोनों ने अंग्रेजों की धरती पर धमाल मचा दिया है। केएल राहुल ने 31 साल लॉर्ड्स के मैदान पर सैकड़ा लगा कर इतिहास बनाया और टीम इंडिया को मजबूती दी। 

इंग्लैंड के खिलाफ इंडियन क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट में जबरदस्त शुरुआत की। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए शानदार बैटिंग की और भारत को ऐतिहासिक शुरुआत दी। दोनों ने पहेल 100 रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड में ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया। लॉर्ड्स मैदन पर पहली बार 1952 के बाद पहली बार भारत की ओर से 50 रन से ज्यादा की साझेदारी की। 

रोहित शर्मा और केएल राहुल से पहले भारत की ओर से लॉर्ड्स टेस्ट में पहली पारी में 50 प्लस की साझेदारी 1952 में पंकज रॉय और वीनू मांकड़ ने की थी।मांकड़ और रॉय ने तब भारत के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़े थे। इसके बाद अब करीब 59 साल बाद भारत के ओपनर्स ने पहली पारी में पहले विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन बनाए। इसके साथ ही 1980 के बाद से रोहित और रहुल दूसरी ऐसे भारतीय बैट्समैंन हैं जिसने इंग्लैंड में टेस्ट में शतकीय साझेदारी की है।

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बड़े ही सूझबूझ के साथ बैटिंग की, शुरू को ओवरों में जेम्स एंडरसन और ऑली रॉबिनसन की स्विंग के सामने दोनों ही बल्लेबाजों ने किसी तरह का जोखिम नहीं लिया। इससे 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर केवल 11 रन था। लेकिन 15वें ओवर में सैम करन की गेंदों पर चार चौके जड़कर रोहित शर्मा ने हाथ खोले और इसके बाद भारत का स्कोर तेजी से आगे बढ़ा। इंग्लैंड के सारे गेंदबजों के छक्के छुड़ाते हुए इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया।