IND vs ENG 3rd ODI: इंडिया ने आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 7रन से हरा दिया है। बेहद ही रोमांचक मुकाबले में इंडिया बाजी मारने में कामयाब रहा। इसके साथ ही इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1से अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14रन की जरूरत थी। लेकिन नटराजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6रन ही खर्च किए।
इंडिया ने आखिरी वनडे मे में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 330रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन इंग्लैंड ने 200रन पर ही 7विकेट गंवा दिए थे। उस वक्त ऐसा लग रहा था कि इंडिया बेहद आसानी से मैच और सीरीज पर कब्जा जमा लेगा। लेकिन इसके बाद सैम कर्रन ने 95रन की नाबाद पारी खेलकर मैच को बेहद ही रोमांचक बना दिया। कर्रन हालांकि इंग्लैंड को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए। इंग्लैंड 50ओवर में 9विकेट के नुकसान पर 322रन ही बना पाया। इंडिया ने वनडे सीरीज को 2-1से नाम किया। इंडिया ने टेस्ट और टी20के बाद वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड को हराया।
पुणे में तीन मैच की वनडे सीरीज के आखिरि और निर्णायक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के सामने 330रन का लक्ष्य रखा। टॉस गवाकर टीम इंडिया ने 48.2ओवर में 329रन बनाए। पहले विकेट के लिए शिखर धवन (67) और रोहित शर्मा (37) ने मिलकर 103रन जोड़े। फिर आदिल रशीद और मोईन अली ने इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई।
शार्दुल के ओवर से 18रन आए। कर्रन ने इंग्लैंड को मैच में वापस ला दिया है। आखिरी तीन ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 21रन की जरूरत है कर्रन रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इंडिया उस वक्त काफी प्रेशर में दिखाई दे रहा था।