Hindi News

indianarrative

Ind vs Eng: ऑली रोबिनसन के तूफान में उड़ी Team India, एक पारी और 76 रनों से शर्मनाक हार

Ind vs Eng: ऑली रोबिनसन के तूफान में हारी टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिाय को पारी और 76 रनों से हरा दिया है और इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इंग्लैंड ने इस मैच में पूरी तरह से भारत पर दबाव बनाए रखा।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड ने भारत को पहली पारी में 78 रनों पर ही ढेर कर दिया था। फिर इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रनों का स्कोर कर भारत पर 354 रनों की मजबूत बढ़त बना ली। इस बढ़त के सामने भारत दूसरी पारी में महज 278 रनों पर ही ढेर हो कर मैच हार गई।

पहली पारी में सिर्फ दो विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने दूसरी पारी में पांच विकेट झटक कर इस मैच के हीरो बन गए। उन्होंने रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे बड़े बल्लेबाज़ों का विकेट लिया। चौथे दिन रॉबिन्सन की गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज नहीं चल पाए उन्होंने, 26 ओवर में छह मेडन के साथ 65 रन देकर पांच विकेट झटके।

बताते चलें कि, तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट पर 215 रन बनाए थे। चेतेश्वर पुजारा 91 और कप्तान विराट कोहली 45 रनों पर नाबाद लौटे थे। लेकिन चौथे दिन नई गेंद से इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया। इंग्लिश गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए। चौथे दिन भारतीय टीम ने सिर्फ 63 रनों के अंदर अपने आठ विकेट गंवा दिए।