Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: मोटेरा में बने कई रिकॉर्ड, कपिल देव के बाद ईशांत 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे बॉलर

ishant sharma, Team india

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पूर्व दिग्गज और कप्तान कपिल देव के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। ईशांत ने इंग्लैंड के साथ मोटेरा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही यह उपलब्धि हासिल की। साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले ईशांत ने अब तक कुल 99 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.22 की औसत से 302 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने घर में 39 टेस्ट मैचों में 103 विकेट जबकि घर से बाहर 60 टेस्ट मैचों में 199 विकेट झटके हैं। घर में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 78 रन पर नौ विकेट और घर से बाहर 108 रन पर 10 विकेट है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 100वां टेस्ट मैच पूरा करने वाले ईशांत शर्मा को मैच शुरू होने से पहले एक स्पेशल कैप और एक मोमेंटो भेंट किया। इस दौरान वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।

दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर में अब तक सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों में 61 विकेट, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 टेस्ट मैचों में 31 विकेट और वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में 46 विकेट लिए हैं। ईशांत ने 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करने के बाद मैच शुरू होने से पहले टॉस के बाद कहा, " मेरे लिए अभी तक का करियर का अनुभव काफी अच्छा रहा है। मैंने यहां तक पहुंचने के दौरान इसका काफी लुत्फ उठाया और टीम के साथ इसका पूरा आनंद लिया है।"