भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है। 4 मैचों की सीरीज में 3 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। फिलहाल भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पिछले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की शानदार फिरकी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दो दिन में ही हरा दिया। टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत मिली। हालांकि इस टेस्ट मैच का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जहां ऋषभ पंत (Rishabh pant)अंपायर अनिल चौधरी से पैसे मांगते दिख रहे हैं।
anil chaudhary pay @RishabhPant17 for service rendered on his orders….. #paisedomere#RishabhPant pic.twitter.com/S39qXFwily
— Ritesh Thakur (@ritesht82464999) February 26, 2021
दरअसल मैच के दौरान स्टम्प्स की गिल्लियां गिर गई थीं। अंपायर अनिल चौधरी की नजर पड़ी और पंत से ठीक करने को कहा। ऋषभ पंत ने स्टम्प्स ठीक करने के बाद अंपायर के साथ अपने स्टाइल में मजाक कर डाला। जैसे ही उन्होंने स्टम्प्स ठीक किए। अंपायर ने थम्स अप किया। जिसके बाद पंत बोले- 'मेरे पैसे दो।।।' जिसको सुनकर स्लिप पर खड़े अजिंक्या रहाणे भी हंस पड़े।
अगर इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया इंग्लैंड पर हावी रही। सबसे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जल्दी आउट किया, फिर 33 रन की बढ़त लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को फिरकी से फिर परेशान किया। अश्विन और अक्षर पटेल ने इंग्लिश बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। किसी को ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया।